विहान का दिल इस वक्त जोरों से धड़क रहा था। इशिका ने अपना सिर उठाकर मुस्कुराते हुए उसे देखा। सनसेट देखने के बाद वो दोनों थोड़ी देर वहीं बैठकर बातें करने लग गए।
इशिका बातें किए जा रही थी और विहान उसे प्यार से देखते हुए उसकी बातें सुने जा रहा था। उसके बाद वो दोनों खड़े हुए और एक दूसरे का हाथ पकड़कर समुद्र के किनारे चलने लगे। विहान बार बार इशिका की तरफ देख रहा था क्योंकि वो उससे कुछ कहना चाहता था। इशिका ने इस बात पर ध्यान दिया और उससे पूछा, “तुम मुझसे कुछ कहना चाहते हो?”
विहान ने उसे देखा और जल्दी से कहा, “नहीं, मेरा मतलब है हां।”
“विहान, क्या बात है?” इशिका ने उसे देखते हुए पूछा तो विहान ने थोड़ा नर्वस होते हुए पूछा, “इशिका, क्या मुझे तुम्हारा नम्बर मिल सकता है?”
ये सुनकर इशिका हंसने लगी और उसने कहा, “मुझे आइसक्रीम खिलाने लेकर चलो।”
विहान उसके साथ अपनी बाइक के पास आया। उसने बाइक स्टार्ट कर इशिका को बैठने के लिए कहा और उसे आइसक्रीम खिलाने एक जगह ले आया।
इशिका ने अपने लिए चॉकलेट कोन लिया और विहान ने बटरस्कॉच कोन। उसने दुकानदार को पैसे दिए और इशिका के साथ आइसक्रीम खाने लगा।
“मुझे दिखाओ तुम्हारी आइसक्रीम का कैसा फ्लेवर है।” कहते हुए इशिका ने विहान के हाथ से उसकी आइसक्रीम लेकर टेस्ट की। इशिका को शायद ये ध्यान नही था कि वो विहान का जूठा खा रही थी या फिर उसे इससे फर्क नही पड़ रहा था लेकिन विहान ये देखकर हैरान हो गया था। इशिका ने जब उसे उसकी आइसक्रीम वापिस की तो उसने कहा, “तुमने मेरा जूठा खा लिया।“
इशिका ने उसे देखा और कहा, “तो क्या हुआ। जूठा खाने से प्यार बढ़ता है। क्या तुम्हें कोई प्रॉब्लम है मेरा जूठा खाने से।”
“नही, ऐसा कुछ नही है।” कहते हुए विहान आइसक्रीम खाने लगा और फिर उसने थोड़ी देर बाद इशिका से कहा, “तुमने मुझे हां या ना नही कहा।”
“किसलिए?” इशिका ने पूछा।
“वो मैंने तुमसे तुम्हारा नम्बर मांगा था न।“ विहान ने कहा तो इशिका हंसने लगी और उसने कहा, “इतना नर्वस होते हुए।”
“वो मैंने पहली बार किसी लड़की से उसका नम्बर मांगा है न इसलिए। मेरा पहला पहला प्यार ही तुम हो।” विहान ने कहा।
“क्या सच में? मतलब इतने टाइम से तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड ही नही थी कॉलेज में?” इशिका ने हैरानी से पूछा।
“तुम जैसी कोई मिली ही नही।” विहान ने कहा।
“वैसे नम्बर की जरूरत नही है क्योंकि हम लव लेटर्स लिखा करेंगे लेकिन फिर भी तुम नम्बर ले लो। व्हाट्सएप पर शायरी लिखकर भेजा करना।” कहकर इशिका ने विहान से उसका फोन मांगा। विहान ने अपना फोन अनलॉक कर इशिका को दे दिया तो इशिका ने उसमें अपना नम्बर सेव कर दिया। विहान ने इशिका से पूछकर उसके साथ एक तस्वीर भी ली।
डेट पूरी तरह से एंजॉय करने के बाद विहान इशिका को उसके घर छोड़ने के लिए निकल गया। इस बार इशिका ने अपने हाथ आगे कर उसके सीने पर रखे हुए थे और उससे बातें कर रही थी। विहान ने इशिका के घर से बाइक थोड़ी दूर रोक दी। इशिका ने बाइक से उतरकर विहान को देखा और फिर उसके गले से लग गई।
विहान ने भी मुस्कुराते हुए इशिका को गले से लगा लिया। इशिका उससे दूर हुई और उसकी आँखों में देखकर कहा, “अगली ऐसी डेट भी जल्दी ही चाहिए मुझे।”
“बहुत जल्द।” विहान ने कहा। इशिका ने मुस्कुराकर उसे देखा और फिर अपने घर जाने लगी। चलते हुए उसने पलटकर विहान को देखा जो अभी भी वहीं खड़ा उसे देख रहा था। वो उसे देखकर मुस्कुराई और अपने घर चली गई। विहान उसे वहीं खड़ा तबतक देखता रहा जबतक वो उसकी आँखों से ओझल नही हो गई और फिर अपनी बाइक स्टार्ट कर वहां से अपने घर जाने के लिए निकल गया।
हर बीतते हुए दिन के साथ इशिका और विहान में अब करीबियां बढ़ती जा रही थी। कॉलेज में ज्यादातर दोनों एक साथ रहते थे और बहुत बार कॉलेज के बाद बीच पर घूमने भी जाया करते थे। दोनों एक दूसरे के लिए लव लेटर्स भी लिखा करते थे और खुश रहते थे। काजल को छोड़कर इनकी बढ़ती हुई करीबियों से सब लोग खुश थे।
एक दिन विहान और इशिका कॉरिडोर में खड़े होकर बातें कर रहे थे कि तभी विहान की नजर सामने से आते हुए प्रिंसिपल सर पर गई। उसने इशिका को देखा और कहा, “मेरे से थोड़ा दूर हो जाओ। सामने से तुम्हारे चाचा जी आ रहे है।”
इशिका ने कुछ नही कहा और वहीं खड़ी रही। उसके चाचा ने उसे क्लास में जाने के लिए कहा और आगे बढ़ गए।
“तुमने तो कहा था कि कोई भी हमें साथ देख ले। तुम्हें कोई फर्क नही पड़ता तो अब क्यों डर गए तुम।” इशिका ने हंसते हुए पूछा।
“छोड़ो ये सब। एग्जामस है अगले महीने से।” विहान ने कहा।
“मुझे नही टेंशन। कर ही लेंगे पास।” इशिका ने बेफिक्री से कहा।
अगले महीने में उनके एग्जामस हुए। इस बीच पढ़ाई की वजह से उन दोनों ने एक दूसरे से बहुत कम बात की। उनके सभी एग्जाम्स बहुत अच्छे गए थे। इसके बाद उनकी कुछ दिनों के लिए छुट्टियां पड़ गई। विहान और इशिका इन छुट्टियों की वजह से बहुत कम मिल पा रहे थे इसलिए विहान इशिका को व्हाट्सएप पर बहुत से रोमांटिक मैसेजेस और शायरियां लिखकर भेजता था।
इस वक्त वो राज और सिमरन के साथ बैठा हुआ था। राज उसे बता रहे थे कि कैसे जब सिमरन उनसे मिलने के लिए नहीं आ पाती थी तो वो उसके घर पर पहुंच जाते थे और जैसे तैसे सिमरन के घर की छत्त पर चढ़कर उसे मूनलाइट के नीचे मिलने के लिए बुलाते थे।
ये सुनकर विहान को याद आया कि इशिका भी बहुत वक्त से उससे नही मिली है। उसने सोचा कि वो भी अब ऐसे ही इशिका से मिलने उसके घर जाएगा।
खाना खाने के बाद विहान सबके सो जाने तक का इंतजार करता रहा। जब उसे यकीन हो गया कि सब सो चुके है, वो अपनी बाइक लेकर इशिका के घर जाने के लिए निकल गया।
Continued in लव आजकल - 9
No comments:
Post a Comment