इशिका और विहान दोनों ही बहुत खुश थे लेकिन काजल इन दोनों के रिश्ते से खुश नही थी। विहान जब घर पहुंचा तो उसने देखा की राज फिर से अपनी और सिमरन की एक साथ बनाई गई यादों से भरी हुई फोटो एल्बम लेकर बैठे हुए थे। आमतौर पर विहान उस एल्बम को देखकर चिढ़ जाता था क्योंकि हर बार उस एल्बम के साथ राज उसे अपनी और सिमरन की वही ओल्ड स्कूल लव स्टोरी सुनाया करते थे लेकिन आज उसे कोई चिढ़ नही हुई बल्कि वो तो खुद आज वो कहानी पूरे दिल और इंटरेस्ट से सुनना चाहता था।
वो राज के पास आकर बैठ गया और उस एल्बम को देखने लगा। उस एल्बम को देखते हुए एक तस्वीर उसके सामने आई जिसमें राज और सिमरन ने एक नारियल पकड़ा हुआ था और दोनों उस एक ही नारियल में से अलग अलग स्ट्रॉ से नारियल पानी पी रहे थे। विहान उस तस्वीर को देखते ही समझ गया कि ये उनकी किसी डेट की तस्वीर है इसलिए उसने राज से पूछा, “ये कहां पर है आप मम्मी के साथ पापा?”
“ये हमारी पहली डेट थी। बीच पर।” राज ने अंदर आती हुई सिमरन को देखते हुए कहा। सिमरन ने अपने हाथ में पकड़ी चाय की ट्रे टेबल पर रखी और विहान के पास बैठते हुए कहा, “बीच पर सनसेट देखते हुए घूमने का मजा अलग ही होता था।”
“मतलब आप दोनों बीच पर डेट्स के लिए जाते थे और कोकोनट वाटर और सनसेट देखते हुए वॉक एंजॉय करते थे।” विहान ने इंटरेस्ट लेते हुए पूछा। उसे ऐसे देख राज ने कहा, “हां, थोड़ा सा मैं पीता था और ज्यादा तुम्हारी मां।”
ये सुनते ही सिमरन ने राज को देखा तो उन्होंने बात बदलते हुए विहान से पूछा, “क्या बात है? तुम बड़ा इंटरेस्ट ले रहे हो?”
“बस ऐसे ही?” विहान ने कहा।
राज ने उसे देखा और कहा, “ऐसे ही तो नही है। लगता है इशिका इंप्रेस हो गई है तुमसे और अब तुम उसे डेट पर ले जाना चाहते हो।”
विहान मुस्कुराने लगा और उसने कहा, “जी पापा।”
“इशिका को डेट भी ओल्ड स्कूल चाहिए?“ सिमरन ने पूछा तो विहान ने हां में सिर हिला दिया।
“ओल्ड स्कूल डेट्स के मजे अलग ही होते थे। मुझे तो खुशी है की इशिका की वजह से तुम ये सब एक्सपीरियंस करोगे।” राज ने खुश होते हुए कहा।
“बीच पर डेट के अलावा और आइडियाज हो तो वो भी बताइए अगर ना आप दोनों मुझे।” विहान ने कहा।
“चाय डेट्स, गार्डन डेट्स, और बारिश का मौसम हो तो भुट्टा और चाय डेट तो जरूर एक्सपीरियंस करनी चाहिए तुम्हें। इसके अलावा भी बहुत कुछ हो सकता है।” राज ने उसे बताते हुए कहा।
“ओके, थैंक यू मम्मा एंड पापा।” विहान ने ट्रे से अपना जूस का गिलास उठाते हुए कहा।
सिमरन ने राज को चाय दी और खुद भी पीने लगी। राज ने चाय पीते हुए विहान को देखकर कहा, “मेरी एक बात याद रखना विहान। एस ए फादर भी कह रहा हूं और एस ए वेलविशर भी। ये जो रिश्ता होता है ना बेटा ये बहुत नाजुक होता है तो कभी भी अपने और इशिका के बीच किसी तीसरे को न लाना। ये तीसरा कोई भी हो सकता है, मैं या तुम्हारी मां, तुम्हारे फ्रेंड्स कोई भी। ये तीसरा इंसान इशिका के या तुम्हारे रिश्ते के बारे में ही तुमसे कुछ भी कहे। उस बात पर भरोसा मत करना। कोई भी बात या प्रॉब्लम हो, इशिका से बात करके सॉल्व करना उसे हमेशा। तुम्हें हमेशा इशिका पर ट्रस्ट करना है और उसकी रिस्पेक्ट करनी है।“
विहान मुस्कुराया और उसने कहा, “मैं हमेशा ध्यान रखूंगा पापा।”
रात में सबके सो जाने के बाद इशिका ने अपने बैग से विहान का दिया हुआ कार्ड निकाला। सबसे पहले इशिका ने उसके ऊपर जो इंग्लिश में कवेट लिखा था उसे पढ़ा। उसके बाद जब उसने वो कार्ड तीनों तरफ से खोला तो उसे खोलते ही वो स्प्रिंग से जुड़ा हुआ दिल उभर आया। उसे देखकर इशिका मुस्कुराने लगी। उसने मुस्कुराते हुए वो सब पढ़ना शुरू किया जो विहान ने लिखा था।
एक तरफ विहान ने लिखा था, “इशिका, मैंने ये सुना जरूर था की मोहब्बत खूबसूरत होती है लेकिन तुम्हें देखने के बाद मुझे पूरी तरह से इस बात पर यकीन हो गया की मोहब्बत बहुत खूबसूरत और हसीन होती है क्योंकि तुम बहुत खूबसूरत हो। तुम इतनी खूबसूरत हो की वो चांद भी तुम्हें देखकर बादलों के पीछे छुप जाता है ये कहकर की जो मुझसे भी ज्यादा खूबसूरत है उसके सामने मैं कैसे आ सकता हूं।”
इसके बाद उसने दूसरी जो ऊपर की तरफ था, वहां लिखी हुई बातें पढ़ना शुरू किया जिनमें लिखा था, “पता है इशिका जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा था ना तो इश्क की हवाएं चलने लग गई थी, जैसा मूवीज में होता है वैसे ही वायोलिन बजने लगा था और मुझे बटरफ्लाईज फील होने लग गई थी। मुझे तुमसे पहली नजर में ही प्यार हो गया था। उस दिन कॉलेज में अभय ने मुझसे पूछा भी की तुम्हें देखते ही मुझे तुमसे प्यार हो गया ना। मैंने उसे तो मना कर दिया लेकिन मेरा दिल बार बार मुझे हां कह रहा था। पूरी रात मैं तुम्हारे बारे में ही सोचता रहा उस दिन।“
इसकी बाद उसने तीसरी जगह पर देखा जहां लिखा था, “अब मैं तुम्हें अपनी लाइफ में स्पेशल बनाना चाहता था तो मैं लग गया अपने एफर्ट्स करने में लेकिन तुम मुझसे इंप्रेस ही नही हो रही थी। सच कहूं तो दिमाग ने कहा कि कहा लगे हुए हो विहान। भूल जाओ सब कुछ लेकिन दिल नही माना और फिर आखिरकार जब तुमने बताया की तुम्हें ओल्ड स्कूल लव पसंद है तो जानती हो मुझे क्या फील हुआ। मुझे फील हुआ की तुम सबसे अलग हो और ये बात तुम्हें सबसे स्पेशल बनाती है और इसलिए ही मैं तुम्हें अपनी लाइफ में सबसे स्पेशल बनाना चाहता हूं। तो क्या तुम मेरी लाइफ में सबसे स्पेशल बनना चाहोगी?”
इशिका ने उस कार्ड को अपने सीने से लगा लिया और विहान के बारे में सोचकर मुस्कुराने लगी। थोड़ा देर बाद उसने वो कार्ड अपने स्टडी टेबल के अंदर रखकर छुपा दिया और फिर से बेड पर लेटकर विहान के बारे में सोचने लगी। शायद उसे भी विहान से प्यार होने लग गया था।
संडे वाले दिन विहान खुद को आईने में देख रहा था। उसके बाद उसने अपनी अलमारी खोली और पहनने के लिए कपड़े ढूंढने लगा। कुछ ही वक्त में उसने पूरे कमरे में हर तरफ अपने कपड़े बिखेर दिए। सिमरन जब उसके कमरे में आई तो ये सब देखकर हैरान हो गई और उसने विहान से कहा, “ये सब क्या है, विहान? क्या हालत बना दी तुमने अपने कमरे की?”
“मुझे समझ नही आ रहा मैं क्या पहनूं?” विहान ने कहा।
“कुछ भी पहन लो। कपड़े बिखेरने की क्या जरूरत है।“ सिमरन ने परेशान होते हुए कहा।
विहान ने उन्हें देखा और कहा, “कुछ भी नही पहन सकता। मैं इशिका को आज डेट पर लेकर जा रहा हूं।”
“तुम रुक जाओ। मैं सेलेक्ट कर देती हूं तुम्हारे लिए कपड़े। मीनाक्षी का काम बढ़ा दिया तुमने।” सिमरन ने कहा और उसके लिए कपड़े पसंद करने लग गई।
सिमरन ने उसे कपड़े दिए। विहान ने उन्हें पहना और तैयार होकर इशिका के घर जाने के लिए निकल गया।
Continued in लव आजकल - 7
No comments:
Post a Comment