Wednesday, 25 September 2024

मैं सारी दुनिया से लड़ जाऊंगी



 एक बार मेरे साथ,

 इन प्यार की राहों पर चलके तो देख,

तेरी खुशी के लिए मैं फूलों पर चलूंगी,

और तकलीफ ना हो तुझे,

 इसलिए उस राह में बिछे कांटों पर मैं चल लूंगी। 


तू बढ़ा तो सही एक कदम मेरी तरफ,

मैं बिना थके हजार कदम चलकर,

 तेरे पास खुद आउंगी। 


तू एक बार कहदे तुझे प्यार है मुझसे,

फिर बस एक तेरा हाथ,

जिंदगी भर के लिए पकड़ने के लिए,

 मैं सारी दुनिया से लड़ जाऊंगी।


No comments:

Post a Comment