Saturday, 31 August 2024

जाना है दूर एक दिन


हम दोनों ही इस दुनिया में है,

जहाँ हम एक दूसरे का बहुत ख़्याल रखते हैं,

पर एक दूसरे से प्यार करने की हिम्मत,

हम दोनों में नहीं है,

साथ नहीं रह सकते हम,

न एक दूसरे के लिए खास बन सकते है,

जाना है दूर एक दिन,

जिंदगी भर के लिए हम बस,

एक दूसरे की खूबसूरत याद बन सकते है।


No comments:

Post a Comment