Friday, 30 August 2024

सच्चे प्यार का मतलब

 


कभी कभी लगता है की,

तुम बहुत खास हो,

पर मैं जानती हूं की तुम मेरी जिंदगी में,

मेरे साथ रहने नहीं आए हो,

वादा तो तुम करते हो,

की जिंदगी भर साथ रहोगे,

पर मुझे दिल ही दिल में मालूम है,

की तुम मुझे सिर्फ,

सच्चे प्यार का मतलब समझाने आए हो।


No comments:

Post a Comment