Thursday, 29 August 2024

हमारी जिंदगी




अपना हाथ उसके हाथ पर रख,

उसे कसकर थामना,

भीगी हुई आँखों के साथ मैंने उसे देखा,

उसके चेहरे पर एक मुस्कान थी,

धीरे से मेरे करीब आकर,

उसने मेरे कान में कहा,

अब हम हमेशा साथ रहेंगे,

किस्मत एक हो गई है आज हमारी,

और जिंदगी खूबसूरत,

अब तेरी मेरी नहीं,

अब जिंदगी है हमारी,

जिसे हम मिलकर साथ जीयेंगे।

No comments:

Post a Comment