Sunday, 11 August 2024

हसीन रात


आसमान में चमक फैली है चाँद की,

जो हसीन बनाती है उसकी खूबसूरती को,

खिड़की से अंदर आती हवाओं से,

 उसकी जुल्फें करती है बातें,

चूड़ियाँ हाथों की अलग की रौनक फैलाती है,

कमरे में जल रहे दीयों की चमक,

 उसके आगे सब फीकी है,

मेरे लिए तो बस उसकी मोहब्बत और खूबसूरती है,

जो इस प्यार भरी रात को हसीन बनाती है। 


No comments:

Post a Comment